विश्व चिकित्सक दिवस के मौके पर लायंस क्लब सिरसा (Sirsa) एक्टिव की ओर से शहर में चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे अनेक चिकित्सकों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रधान नरेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. सुरेश बिश्नोई डा. संदीप, डा. मनीष सिंगला, डा. पी दयाल, डा. हर्ष मेहता, आशीष जैन, डा. प्रभात कुलेरी, डा. अशोक पारीक, डा. आशीष खुराना, डा. जतिन नागल को पौधे भेंट कर समाज में दी जा रही अतुलनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े– हरिभोजन में लंगर (Langar) करवाकर किया कार्यकाल का शुभारंभ
प्रधान नरेश गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक को समाज में भगवान का दर्जा दिया गया है और अपने पेशे के अनुरूप वे दिन-रात एक कर लोगों की सेवा करते हैं। इसी बात को मदद्ेनजर रखते हुए सरकार की ओर से एक जुलाई को डॉक्टर डे मनाने का फैसला किया गया था। इस मौके पर लायन चरित्र नारंग ने कहा कि चार्टर्ड अकाऊंटेंट देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हंै।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चिकित्सकों की भांति ये भी अपनी सेवा से देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना अह्म योगदान देते हंै। इस प्रकार के कार्यक्रमों से एक प्रोत्साहन मिलता है। इस मौके पर चेयरमैन लायन राम गर्ग, कोषाध्यक्ष मुकेश टुटेजा, पूर्व प्रधान रमन मेहता, लायन लक्की कटारिया, सुशील लोहिया, बबलू घी वाले, अर्पित गुप्ता, जोन चेयरमेन जोगेंद्र बब्बर, सहप्रोजेक्ट चेयरमैन राजेश नरूला सहित अन्य क्लब सदस्य उपस्थित थे। (Sirsa)





