सिरसा। (सतीश बंसल) लायंस क्लब सिरसा जागृति की ओर से एक (Secretary) बैठक संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोयल की अध्यक्षता में हुई जिसमें लायनिज्म वर्ष 2023-24 के लिए अध्यक्ष, सचिव व कैशियर का चुनाव करना था। इस अवसर पर मौजूद क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने लॉयन सुनील बत्रा को अध्यक्ष, लॉयन संजय गर्ग को सचिव व लॉयन रवि गौड को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी गई।
ये भी पड़े – दि सिरसा मोबाइल रिटेलर्स यूनियन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार|
नवीन पदाधिकारियों ने सभी क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी सदस्यों की सहायता से क्लब को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे। इससे पूर्व क्लब के पिछले अध्यक्ष लॉयन संजय गर्ग, सचिव लॉयन कीर्ति गर्ग व कोषाध्यक्ष अनिल बजाज ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उनमें मुख्य रूप से नेकी की दीवार, रोटी बैंक, हरिभोजन तथा रामा ऑप्टिकल्ज के प्रथम तल पर मेधावी एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायतार्थ आरंभ किए गए सिरसा बुक बैंक शामिल हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साथ ही समय समय पर आयोजित किए गए स्वास्थ्य जांच शिविर, निशुल्क दवा वितरण, रक्तदान शिविर, पौधारोपण कार्यक्रम तथा निशुल्क स्कूली किताबों के वितरण कार्यक्रम का उल्लेख किया गया। (Secretary) बैठक के दौरान क्लब सदस्य व सिटी हेल्थ न्यूरो केयर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अभिषेक सिंह ने बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ सिरसा व आसपास क्षेत्रों में प्रभावितों की मदद के लिए 24 घंटे दो एंबूलेंस चलाने, बीमार व्यक्तियों का निशुल्क उपचार, भोजन व दवा देने की घोषणा की जिसका सभी क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान क्लब में तीन नए सदस्यों डॉ. रक्षित अग्रवाल, लॉयन हेमंत गोयल व लॉयन गौतम मुंजाल का बैच लगाकर अभिनंदन किया गया। बैठक में लॉयन मुकेश सर्राफ, लॉयन सुंदर बिश्रोई, लॉयन महेश सिंगला, लॉयन सन्नी फुटेला, लॉयन संदीप, लॉयन नितिन सोनी, लॉयन अमित सोनी, लॉयन सुनील खोड भी मौजूद रहे।