21वीं सदी के भारत में जहां हम चांद पर पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी और हमारी बेटियां घर से बाहर निकलने पर भी कतराती हैं। इसलिए हमें उन्हें उच्च शिक्षा देनी होगी ताकि वे पढ़-लिख कर काम सिखकर आत्मनिर्भर बन सके और देश का नाम रोशन कर सके। ये शब्द प्रमुख समाज-सेवी श्री मानक चन्द जैन ने लायन्स क्लब (Lions Club) सिरसा अमर द्वारा संचालित सिलाई सेंटरों पर 5 सिलाई मशीन बांटते हुए बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षित एवं खुशहाल बेटी हमारे देश व समाज का भविष्य होती हैं। जिस समाज में बेटियों का सम्मान नहीं हैं वह समाज तरक्की नहीं कर सकता।
ये भी पड़े– बेटी के जन्मदिवस पर लगवाया योग (Yoga) शिविर
इस अवसर पर लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने कहा कि आज भारत सरकार बेटियों को शिक्षा व सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक कर रही हैं जिससे देश के स्तर में सुधार हुआ हैं और एक सभ्य और शिक्षित समाज के निर्माण में मदद मिली हैं तथा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं में आत्मनिर्भर बनने की भावना का विकास हो रहा हैं जिससे हमारी बेटियों की जिन्दगी संवर रही हैं। इस सिलाई प्रशिक्षण में नई 75 बेटियों ने अपने फार्म भरे और इनको सिलाई सिखाने के लिए नीशु सोनी, रजनी सोनी, दीपा रानी, सोनम एवं रचना सैनी को नियुक्त किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यह सिलाई केन्द्र 6 महीने बेटियों को सिलाई का प्रशिक्षण देगा जिसके लिए 25 सिलाई मशीन पहले वितरित की गई और 5 सिलाई मशीन आज वितरित की गई। जिसके लिए लायन्स क्लब (Lions Club) सिरसा अमर के प्रधान मोहित मैहत्ता, सचिव रिखिल नागपाल, कोषाध्यक्ष अमर साहुवाला एवं संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेष साहुवाला ने मानक चन्द जैन का धन्यवाद किया हैं। इस अवसर पर ललिता, डिम्पल, शीतल, उशा, मंजू, चांदनी, रजनी, सोनम रानी, सुनीता सोनी, रचना, रूबी, कशीश, सोनिया, पुनिता, नीलम, रीना, गीता कौशल, ममता, मीनू, परमजीत, राखी, कौशल्या, सीमा, सुनीता, कंवलजीत, खुशबू, नीलम साहुवाला, पारूल, रीना, भावना एवं पायल उपस्थित थे।