लायन्स क्लब (Lions Club) सिरसा अमर की एक बैठक गत रात्रि क्लब के प्रधान लायन मोहित मेहता की अध्यक्षता में एक निजी होटल में सम्पन्न हुई जिसमें क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के जनपद 321 ए3 के गवर्नर लायन अशोक मनचंदा की देखरेख में सभी क्लब दिन-रात मानवता की सेवा कार्य में लगे हुए हैं तथा जहां भी जरूरत होती हैं वहीं सेवा कार्य में जुड़ जाते हैं।
ये भी पड़े– जनआशीर्वाद मिला तो सेवक (Servant) बनकर करेंगे सेवा : संतोष बैनीवाल
उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब एक अंतरराष्ट्रीय संगठन हैं जिसने पूरे विश्व में अपनी शाखाएं खोल रखी हैं और जिसका मुख्य उद्देश्य आंखों के नि:शुल्क ऑपरेशन करवाना, नेत्रदान-महादान पर कार्य करना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करना, भूखे को अन्न-प्यासे को पानी मिले और प्रतिदिन हर व्यक्ति योग करें। इस बैठक में इन्द्र कुमार गोयल ने कहा कि हमें ज्यादा भाग-दौड़ जीवन में नहीं करनी चाहिए बल्कि एकांत चित्त होकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। यह जानकारी क्लब के सचिव रिखिल नागपाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में यह निर्णय लिया
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गया कि जो समाज में 70 वर्ष से अधिक हो गये हैं और जिनका समाज के प्रति महत्वपूर्ण योगदान है उन्हें क्लब (Lions Club) द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा क्लब द्वारा जो 5 सिलाई सेंटर चलाए जा रहें हैं उनका कोर्स पूरा होने पर बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा सिलाई सिखाने वाली अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा के निकट भविष्य में क्लब द्वारा एक मेगा निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा जिसमें बी.पी., शुगर, ई.सी.जी. और कोलेस्ट्रॉल की जांच मुफ्त की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश सुथार एस.डी.ओ. सिंचाई विभाग पधारे और विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश बब्बर एवं हिमांशु विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए वहीं इस बैठक में जीतपाल बजाज व जितेन्द्र कर्व राजपूत को क्लब का नया सदस्य बनाया गया। उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्य पत्रकार राहुल मेहता की वैवाहिक वर्षगांठ केक काटकर बड़ी धूम-धाम से बनाई गई और उन्हें सभी सदस्यों ने बधाई दी। इस बैठक में रमेश साहुवाला, इन्द्र कुमार गोयल, मोहित मैहत्ता, सुखविन्द्र सिंह, विनोद कुमार बजाज, अमर साहुवाला, चेतन महत्ता, हिमांशु, जितपाल कंबोज, सतीश बब्बर, राहुल महत्ता, मधुर लोहिया, जितेन्द्र, कर्ण उपस्थित थे।