Lions Club Sirsa- सिरसा।(सतीश बंसल) लायंस क्लब सिरसा (Lions Club Sirsa) स्टार द्वारा लायंस मुकेश टुटेजा के जन्मदिन के अवसर पर पाठशाला नंबर-4 में स्कूली बच्चों को स्टेशनरी व खाद्य सामग्री वितरित की गई। क्लब के प्रधान रमन मेहता, सचिव चरित्र नारंग व प्रोजेक्ट चेयरमैनल लायंस राजेश चावला ने बताया कि पाठशाला नंबर 4 को लायंस क्लब सिरसा स्टार ने गोद लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि हर साल क्लब की ओर से बच्चों को स्टेशनरी, जूते, जुराबें, वर्दी वितरित की जाती है।
ये भी पड़े –RITES, NHPC sign MoU for Rail Infra consultancy works
भविष्य में भी स्कूल में इसी प्रकार से प्रयास जारी रहेंगे, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। स्कूल स्टाफ ने क्लब सदस्यों का स्टेशनरी वितरण के लिए आभार जताया, क्योंकि अक्सर काफी बच्चे ऐसे होते हंै, जो पढऩा तो चाहते हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्लब सदस्यों का प्रयास सराहनीय है। इस मौके पर क्लब पदाधिकारी राम गर्ग, राजेश नरूला, जोगिंद्र बब्बर, सुशील लोहिया, बबलू व स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। (Lions Club Sirsa)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?