सिरसा। (सतीश बंसल) लायंस क्लब सिरसा उमंग द्वारा डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक मनचंदा के आह्वान पर मनाए जा रहे पौधारोपण सप्ताह के अंतर्गत 21 फलदार एवं औषधीय पौधे ट्रीगार्ड सहित लगाए गए। यह प्रकल्प प्रदीप मक्कड़ की अध्यक्षता में सचिव संदीप मेहता की बिटिया डॉक्टर दिशा के जन्मदिन पर जीटीएम ग्राउंड में लगाया गया, जिसमे विनोद सोनी व समाजसेवी संजय गुप्ता जी का विशेष सहयोग रहा। (Lions Club Sirsa)
ये भी पड़े – Chandigarh : विश्वास फाउंडेशन द्वारा मनीमाजरा में बांटे गए 800 पौधे|
इस अवसर पर चार्टर प्रधान रवि अरोड़ा, उप प्रधान रोहित चावला, सहकोषाध्यक्ष राकेश कटारिया, सतपाल जोत, ऋषभ, हिमांशु, ललिता मेहता, किरण सोनी, डा दिशा, अंश, लविश व अन्य गणमान्य कॉलोनी वासियों ने भाग लिया। अंत में समाज सेवी संजय जी ने लायंस क्लब उमंग द्वारा निरंतर किए जाने वाले समाज कल्याण के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं और जोश से सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। (Lions Club Sirsa)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?