सिरसा। (सतीश बंसल) लायंस क्लब सिरसा उमंग द्वारा नए लायनिस्टिक वर्ष (Lions Club) का शुभारंभ त्रिवेणी सहित 21 फलदार व औषधीय पौधे व दो वर्षभर लगातार चलने वाले स्वास्थ्य प्रकल्प सहित कुल पांच प्रोजेक्ट लगाकर किया गया। सहसचिव सतपाल जोत ने बताया कि सर्वप्रथम सीएमके कॉलेज के प्रांगण में लायंस क्लब सिरसा उमंग के संस्थापक अध्यक्ष रवि अरोड़ा तथा कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर रंजना ग्रोवर के करकमलों से दो त्रिवेणियों का विधिवत पौधारोपण किया गया एवम कॉलेज स्टाफ एवं तृतीय हरियाणा गर्ल्ज बटालियन एन सी सी के सहयोग से 21 औषधीय और फलदार पौधे लगाए गए।
ये भी पड़े – बाबा सरसाई नाथ सेवा ट्रस्ट ने गुरु पूर्णिमा पर यातायात थाने में किया पौधारोपण|
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष प्रदीप मक्कड़ एडवोकेट ने वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता का संदेश देते हुए बताया कि पर्यावरण प्रदूषण की वजह से आज मानव जाति व पशु पक्षियों के लिए भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है इसी को ध्यान में रखते हुए टीम के सदस्यों द्वारा समय-समय पर प्रकृति संरक्षण की दिशा में यह अभियान चलाया जाता है। (Lions Club) कोषाध्यक्ष राकेश कटारिया ने बताया कि क्लब की तरफ से रक्तचाप व मधुमेह की वर्षभर लगातार मुफ्त जांच के दो शिविर फ्रेंड्स कॉलोनी तथा थेहड़ मोहल्ला रानियां रोड पर प्रारंभ किए गए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उपप्रधान रोहित चावला की अगुवाई में सी ए दिवस के उपलक्ष्य में चार सी ए तथा सात डॉक्टर्स को भी अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय सेवा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। (Lions Club) क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रवि अरोड़ा ने नई लीडरशिप के जोशपूर्ण जज्बे की सराहना की और धमाकेदार शुरुआत करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी।