पंचकूला, 5 सितंबर, 2023: सेक्टर 1 स्थित राजकीय कॉलेज द्वारा आज साक्षरता सप्ताह (Literacy Week ) का आरंभ हुआ।यह कार्यक्रम जिला उच्च शिक्षा अधिकारी एवं जिला साक्षरता अभियान के तत्वावधान में आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा से संकल्प सिद्धि विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या बबिता वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि साक्षरता कार्यक्रम से अभिप्राय केवल निरक्षरों को साक्षर करना नहीं है बल्कि सबको आर्थिक रूप से सक्षम और जागरूक बनाना है। सीखने की प्रक्रिया एक सतत् प्रक्रिया है।इस सेमिनार में नोएडा से आचार्य जयेंद्र कुमार ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि जीवन में संकल्प के द्वारा ही लोग उन्नत हो सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए जिज्ञासु बने रहने की बात की।कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ जितेन्द्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर डॉ भूपेंद्र कौर(नवनियुक्त प्राचार्या) ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। (Literacy Week )प्रो विनीता गुप्ता, प्रो नीलम रानी, प्रो अद्वित्य खुराना और डॉ राकेश पाठक भी मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी दिनों में नुक्कड़ नाटक, शोभा यात्रा, पोस्टर मेकिंग ,स्लोगन लेखन, भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय द्वारा किया जाएगा