शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, भारतीय भाषा दिवस (Language Day) कार्यक्रम के अंतर्गत सी एम के नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर की अध्यक्षता में विभिन्न साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।विभागाध्यक्षा डॉ आरती बंसल ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा निर्देशित 28 सितंबर से 11 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक रूप से चलने वाला यह ‘भारतीय भाषा दिवस’ कार्यक्रम भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने, भाषाई सद्भाव” बनाने और भारतीय भाषाओं को सीखने के लिए अनुकूल माहौल विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हिन्दी केवल हमारी राजभाषा ही नहीं हमारी पहचान भी है और इसका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है।
ये भी पड़े- भाई कन्हैया आश्रम (Bhai Kanhaiya Ashram) मानव सेवा की एक अद्भुत मिसाल है – एडीजीपी श्रीकांत जाधव।
इसी को ध्यान में रखते हुए हिन्दी विभाग द्वारा प्रथम सप्ताह में भाषण, द्वितीय सप्ताह में निबंध लेखन व तृतीय सप्ताह में कविता पाठ प्रतियोगिताएं कारवाई गईं जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश की भाषाएँ और संस्कृति हमारे लिए बहुत मायने रखती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारतीय भाषाओं की गरिमा व प्रतिष्ठा को बनाए रखना हम सभी का उत्तरदायित्व है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने भारतीय भाषा दिवस’ (Language Day) कार्यक्रम को सार्थक बताते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय अभियान से हमारी आने वाली पीढ़ियाँ अपनी मातृभाषा में तो महारत हासिल करेंगी ही, साथ ही वे अन्य भारतीय भाषाओं ‘के लिए भी एक अलग दृष्टिकोण और योग्यता विकसित करेंगी।भाषण प्रतियोगिता में एम.ए हिन्दी प्रथम वर्ष से अनुपमा ने प्रथम, सोनी देवी ने द्वितीय तथा चंद्रवंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं निबंध लेखन में बी ए द्वितीय वर्ष की अर्पिता पहले स्थान पर रही और अनुज तथा सोनाली ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा कविता पाठ प्रतियोगिता में बी ए प्रथम वर्ष के गौरव पहले, खुशबू दूसरे व जगदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इन प्रतियोगिताओं में हिन्दी विभाग से डॉ रति तिवारी, श्रीमती जसवंती डॉ किरन बाला, श्रीमती सुमन और श्रीमती पूनम ने सक्रिय भूमिका निभाई।