सिरसा। (सतीश बंसल) अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) सिरसा जिला इकाई (Literary Event) की आगामी गतिविधियों के निर्धारण हेतु बैठक जिला अध्यक्ष डा. गुरप्रीत सिंह सिंधरा की अध्यक्षता में सराभा भवन में संपन्न हुई। बैठक में पारित निर्णयों के अनुसार 20, 21, 22 अगस्त को जबलपुर, मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले प्रलेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में सिरसा से लेखकों का प्रतिनिधिमंडल अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज़ करवाएगा।
ये भी पड़े – हरियाणा में नशे का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है- बजरंग गर्ग
बैठक में अधिक से अधिक लेखकों व सुहृदय पाठकों को प्रलेस से जोड़ने संबंधी सदस्यता अभियान को जारी रखने का निर्णय भी पारित किया गया। बैठक में 28 मई को सिरसा के युवक साहित्य सदन में पुस्तक-लोकार्पण एवं विचार-चर्चा पर आधारित साहित्यिक आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया। इस आयोजन में न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन द्वारा समकाल की आवाज़ शीर्षक के अंतर्गत सिरसा के तीन कवियों के प्रकाशित काव्य संग्रहों हरभगवान चावला: चयनित कविताएं सुरेश बरनवाल: चयनित कविताएं, वीरेन्द्र भाटिया: चयनित कविताएं के साथ-साथ परमानंद शास्त्री द्वारा फ़रज़न्द अली के पंजाबी उपन्यास भुब्बल का हिंदी अनुवाद राख होने से पहलेव डा. कुलविंदर सिंह पदम द्वारा लिखित पंजाबी समीक्षा संग्रह स्वराजबीर दे नाटकी दृष्टिकोण को लोकार्पित किया जाएगा।
लोकार्पण उपरांत प्रो. हरभगवान चावला, सुरेश बरनवाल व वीरेन्द्र भाटिया द्वारा अपनी चुनिंदा कवितायों की प्रस्तुति की जाएगी। (Literary Event) हरियाणा प्रलेस के महासचिव डा. हरविंदर सिंह सिरसा लोकार्पित काव्य संग्रहों की विवेचना करेंगे। प्रो. हरभगवान चावला परमानंद शास्त्री द्वारा फ़रज़न्द अली के हिंदी में अनूदित उपन्यास राख होने से पहले व डा. गुरप्रीत सिंह सिंधरा डा. कुलविंदर सिंह पदम के समीक्षा संग्रह स्वराजबीर दे नाटकी दृष्टिकोण की समीक्षा करेंगे। इस आयोजन की अध्यक्षता प्रलेस हरियाणा के अध्यक्ष डा. सुभाष मानसा करेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बैठक में पारित प्रस्ताव में संघर्षरत महिला खिलाड़ियों की मांगों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से इस मामले के तुरंत समाधान व महिला खिलाड़ियों को उचित न्याय उपलब्ध करवाए जाने की मांग की गई। एक अन्य पारित प्रस्ताव में हरियाणा सरकार से सभी भाषायों की अकादमियों का पूर्व दर्ज़ा बहाल किए जाने का आग्रह किया गया। (Literary Event) बैठक में प्रो. हरभगवान चावला, डा. गुरप्रीत सिंह सिंधरा, परमानंद शास्त्री, रमेश शास्त्री, सुरेश बरनवाल, डा. हरविंदर सिंह सिरसा, डा. शेर चंद, सुरजीत सिंह रेणू , डा. कुलविंदर सिंह पदम इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।