सिरसा। (सतीश बंसल) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगेआना में (Lok Bhalai Club) कार्यरत इतिहास प्रवक्ता देवेंद्र कुमार धींगड़ा करीब 35 वर्ष के बेदाग कार्यकाल के उपरांत अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में गांव की पंचायत व शहीद बाबा जीवन सिंह लोक भलाई क्लब मांगेआना द्वारा गुरुद्वारा साहिब में व स्टाफ सदस्यों द्वारा स्कूल प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
ये भी पड़े – Sirsa : मार्किटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य चौटाला ने किया पार्कों का निरीक्षण|
गुरद्वारा साहिब में गांव की सरपंच सुदेश रानी व क्लब प्रधान सुखपाल सिंह सिद्धु के नेतृत्व में ग्रामीणों ने देवेंद्र कुमार धींगड़ा को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। वहीं स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नगरपरिषद डबवाली के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, उपप्रधान अमनदीप बांसल के अलावा स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) के प्रदेश अध्यक्ष गुरदीप सिंह सैनी सहित अन्य पदाधिकारी भी विशेष तौर पर शामिल हुए। प्रिंसिपल अरपणा गंदोत्रा ने कहा कि देवेंद्र कुमार धींगड़ा ने स्कूल में ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्य का निवर्हन किया और बच्चों को बेहतरीन तरीके से पढ़ाई करवाते हुए हमेशा उनके चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने भी देवेंद्र कुमार धींगड़ा के कार्यकाल की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान स्टाफ सदस्यों ने देवेंद्र कुमार धींगड़ा व उनकी पत्नी प्रवीण को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। देवेंद्र कुमार धींगड़ा ने मान-सम्मान के लिए सभी का आभार जताया। (Lok Bhalai Club) कार्यक्रम में रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई, रिटायर्ड उप जिला शिक्षा अधिकारी बलजिंद्र सिंह भंगू, प्रिंसिपल हंस राज बिश्नोई, नवदीप धुडिय़ा, राजेश मलहोत्रा, लक्ष्मण दास, राजेंद्र जाखड़, हरि प्रकाश शर्मा, वेद भारती, सलाह के उपप्रधान कृष्ण रेवाडिय़ा उपस्थित रहे।