देशभर में जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर (Mahavir) की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसी कड़ी में सिरसा के रोड़ी बाजार स्थित जैन सभा में जैन सभा के प्रधान मनोहर जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद महावीर चौक पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाया गया। मनोहर जैन ने बताया कि देशवासियों के लिए आज का दिन बड़ा शुभ दिन है। जैन सभा में हर साल उनकी जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है।
ये भी पड़े– Eagle Eye शूटिंग रेंज के 10 शूटरों ने किया स्टेट क्वालीफाई
बेहद कम उम्र में उन्होंने मोहमाया त्याग कर सन्यासी का जीवन अपना लिया था। सब कुछ त्यागने से पहले उन्होंने 12 साल की कठोर तपस्या की। वो हर किसी के लिए प्रेरणा हैं। यही वजह है कि, जैन धर्म के लोग महावीर जयंती को काफी धूमधाम से मनाते हैं। भगवान महावीर हमेशा से ही लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की राय देते थे। अगर कोई अपना जीवन सफल बनाना चाहता है, तो उसे महावीर स्वामी के संदेशों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उनके अनमोल वचनों के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए। इस दौरान भगवान महावीर (Mahavir) के जीवन पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किए गए, जिसका उपस्थिति ने तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया। इस मौके पर सचिव वेदप्रकाश, राजकुमार टांक, कुलभूषण जैन, प्रेमी जैन, सुदर्शन जैन, महिला मंडल की प्रधान आशा रानी जैन, बहुमंडल की प्रधान मीनू जैन, संरक्षक आदेश्वर जैन, रमेश जैन, युवा मंडल प्रधान अनमोल जैन सहित अन्य जैन समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।