कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका (Marry) को उतारा मौत के घाट। शादी से इन्कार करने पर सनकी प्रेमी ने सरेआम अपनी प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसका कत्ल कर दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी के लिए राजी नहीं थे लीला के परिजन
मृतका की पहचान लीला पवित्रा नीलामणि के तौर पर हुई है। लीला आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले की रहने वाली थी। वहीं, आरोपी की पहचान 28 वर्षीय दिनाकर के तौर पर हुई है। दिनाकर भी आंध्र प्रदेश का ही रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दिनाकर की जाति अलग होने से लीला के परिवार वाले दिनाकर से उसकी शादी के लिए राजी नहीं थे। लीला बेंगलुरु के JB नगर में स्थित एक PG में रह रही थी, जबकि दिनाकर दोमदल में रहता है। दोनों निजी कंपनी में काम करते थे।
पांच सालों से थे प्रेम संबंध
पुलिस ने बताया कि दिनाकर और लीला के बीच पिछले पांच सालों से प्रेम संबंध थे। दोनों ने आपस में शादी करने का फैसला किया था। लेकिन लड़के की जाति अलग होने के कारण लड़की के परिजन इस शादी के खिलाफ थे। जानकारी के अनुसार, लीला ने दिनाकर को बताया कि ये शादी नहीं हो सकती और वो इस फैसले में अपने परिजन के साथ है। दिनाकर को लीला की ये बात मंज़ूर नहीं थी। (Marry) जिसके बाद गुस्साए प्रेमी दिनाकर ने लीला को उसके ऑफिस के बाहर बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। तभी दिनाकर ने लीला पर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आरोपी गिरफ्तार
वहीं, मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। (Marry) मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं|