उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर से एक हैरान करने वाला मामला (Lover sent video to father) सामने आया हैं| शहर के एक ग्रामीण इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात नर्स के साइको प्रेमी आवेंद्र सोनवानी ने उससे शादी के लिए क्रूरता से भरी परीक्षा ली। आवेंद्र ने नर्स को वीडियो काल की और प्रेम का वास्ता देते हुए उसके प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से अपना नाम लिखवाया। इसका वीडियो बनाया। वीडियो बनाकर नर्स के पिता को भेज दिया। नर्स के पिता ने आवेंद्र के खिलाफ माल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।
ये भी पड़े – अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, लगातार देखा जा रहा है तेल की कीमतों में उतार चढाव|
इंस्पेक्टर माल प्रवीण कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आरोपित आवेंद्र सोनवानी माल के गहदों भवानीपुर का रहने वाला है। कुछ महीने पहले युवती नर्स की ट्रेनिंग कर रही थी। इसी बीच उसने युवती का नंबर कहीं से ले लिया। उसे काल करने लगा। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों कुछ समय तक (Lover sent video to father) पीजीआइ इलाके में लिवइन रिलेशन में भी रहे। साथ रहने के दौरान आवेंद्र ने युवती के कुछ प्राइवेट वीडियो भी बना लिए। इसी दौरान युवती एक सीएचसी में नर्स हो गई। इसके बाद युवती अपने घरवालों के साथ रहने लगी। जिसके बाद युवती और आरोपी आपस मिलते-जुलते रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आरोपी आवेंद्र ने युवती के पिता को भी वीडियो भेज दिया। वीडियो देखकर वह दंग रह गए। इतना ही नहीं आवेंद्र ने वीडियो वायरल भी किया। पिता का आरोप है कि (Lover sent video to father) जब उन्होंने विरोध किया तो आवेंद्र ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की। नर्स के पिता ने तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपी आवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित आवेंद्र की तलाश में दबिश दी जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सर्विलांस समेत तीन टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फलहाल आरोपी फरार है पर पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लेगी, फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच ज़ारी हैं |