दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने (Death) की खबर सामने आई हैं. यहां मारे गए शख्स की पहचान लोनी के मुस्तफाबाद के रहनेवाले परवेज के रूप में हुई. परवेज को पीटने के बाद आरोपितों ने खुद ही पुलिस को फोन कर बुलाया और जब मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपितों ने बताया कि परवेज चोरी करने के लिए मकान में घुसा था इसलिए उसे पीटा गया है|
आरोपितों से मिली सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने परवेज को अधमरी हालत में गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान परवेज की मौत हो गई. मृतक परवेज के पिता ने पिटाई करनेवालों पर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश की तो मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया|
ये भी पड़े – उपायुक्त ने जिलावासियों से 10 वर्ष से अधिक समय से बने आधार कार्ड को अपडेट करने की करी अपील|
जांच में हुआ खुलासा
पूरे मामले को लेकर जैसे ही पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि हत्या चोरी के शक में नहीं बल्कि किसी और कारण से की गई है. परवेज हत्या के मुख्य आरोपी संजय की बेटी को जानता था. बीती रात संजय की बेटी से मिलने के लिए परवेज आया था. इसी दौरान परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी खूब पिटाई की. पिटाई से जब परवेज बेसुध हो गया तो पूरे मामले को घुमाने के लिए संजय और परिजनों ने इसे चोरी की नीयत से घर में घुसने का मामला बना दिया|
3 मुलजिम गिरफ्तार
पुलिस द्वारा जांच करने पर मामले की सारी सच्चाई सामने आ गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो पचा चला कि परवेज की हत्या किस तरीके से की गई. हालांकि, इस मामले में अभी कई खुलासे होने बाकी हैं. (Death) यह बात अभी सामने आनी है कि आखिर परवेज लोनी से खोड़ा संजय के घर पर कैसे आया और ऐसा क्या हुआ कि परवेज को इतना पीटा गया कि उसने इलाज़ के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जल्द होगा मामले का खुलासा
ट्रांस हिंडन के DCP विवेक चंद्र यादव के अनुसार, देर रात उन्हें सूचना दी गई कि उनके मकान में कोई व्यक्ति चोरी की नीयत से घुसा था, जिसे पकड़कर पीटा गया है. मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी ने घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तो तोड़ दिया. (Death) nइतना ही नहीं मौत के बाद जब मृतक परवेज के परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उनके बेटे की हत्या की गई है, जिसके बाद पुलिस की तफ्तीश में यह सारा मामला सामने खुलकर आया. हालांकि, पुलिस द्वारा परवेज के हथियारों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं|