सिरसा, ।(सतीश बंसल) मां शारदा एजुकेशन सोसाइटी (Maa Sharda Education Society) द्वारा आरकेपी नेहरू पार्क वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस अवसर पर शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक अजय अग्रवाल व नरेश गोयल ने सभी का स्वागत किया। अजय अग्रवाल ने बताया कि सोसाइटी के प्रधान तथा कार्यक्रम के मुख्य सहयोगकर्ता समाजसेवी सुमन मित्तल ने जीवन के हर मोड़ पर शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां बच्चे को जन्म देती है पर बच्चों को विद्या तथा अच्छे संस्कारों से शिक्षक ही सुसज्जित करता है।
उन्होंने कहा कि मां-बाप अपने बच्चों और शिक्षक अपने विद्यार्थियों को सदा अपने से भी ऊंचे स्थान पर देखने के लिए प्रयासरत रहते हैं पर सोना वही आभूषण बनता है जो सुनार की चोटें सहता हुआ स्वयं को उसके अनुसार ढाल लेता है। सुमन मित्तल ने बच्चों से सदैव शिक्षक के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। सुमन मित्तल ने उल्लेखनीय उपलब्धि वाले शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। (Maa Sharda Education Society)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम में संजीव सिंगल, नरेश गोयल, अजय अग्रवाल, बाबू राम मित्तल, एमपी गर्ग, डा. राज कुमार गुप्ता, नरेश धमीजा, राजन शिल्पी ग्रोवर, वेद प्रकाश मल्होत्रा, उमेश मल्होत्रा, सुमन धमीजा, संदीप आहूजा, पूनम मेहता, राधिका शिवानी, समीक्षा, तानिया, नेहा, नीना, मनमीत, चावीका, मीनू, अनीता ज्योति, अनु तथा अन्य सभी शिक्षक तथा 350 बच्चे शामिल हुए। (Maa Sharda Education Society)