ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ राज्य कार्यकारिणी फैसले के अनुसार अविनाश चंद्र उप राज्य प्रधान की अध्यक्षता में मदनलाल कंबोज जेई को दूसरी बार सभी की सहमति से सर्कल सचिव चुना गया। सर्कल सचिव (Secretary) ने विश्वास दिलाया कि सभी कर्मचारियों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। चुनाव पर्यवेक्षक सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, सुभाष चंद्र सीसी मेंबर, चुनाव करवाने पहुंचे थे। सुभाष सीसी मेंबर ने बताया कि 16वां त्रिवार्षिक राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन 6, 7 अप्रैल 2024 को पंजाबी भवन सेक्टर 14, हिसार में होने जा रहा है।
ये भी पड़े– आढ़ती एसोसिएशन द्वारा जारी धरने में युवा कांग्रेस (Youth Congress) प्रदेश महासचिव मोहित शर्मा पहुंचे
उन्होंने बताया कि कच्चे और पक्के कर्मचारियों की समस्याओं की तरफ सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। कर्मचारियों की मांगें कच्चे कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, समान काम-समान वेतन लागू किया जाए सहित तमाम मांगों को लेकर सम्मेलन में राज्य कार्यकारिणी जो भी आंदोलन का फैसला करेगी, सिरसा का एक-एक कर्मचारी अगली पंक्ति में खड़ा मिलेगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर सुखदेव सिंह सवना यूनिट प्रधान सब अर्बन, राजेश भाकर सलाहकार, शीशपाल नेहरा यूनिट कैशियर, सतबीर कुंडू प्रेस सचिव (Secretary) , बाबूलाल यूनिट प्रधान सिटी, अशोक शर्मा डिंग, कमलेश मैडम, विक्रम जेई, शिव शंकर, एलडीसी यादव, उग्रसेन, कुलदीप शर्मा संगठन सचिव, गुलबाग सिंह वरिष्ठ उप प्रधान, गिरधारी लाल शर्मा उप प्रधान, रामप्यारे सह सचिव, राहुल शर्मा यूनिट प्रधान, विनोद कुमार यूनिट सचिव डबवाली, नरेंद्र कुमार, अजय पासी इंडस्ट्रियल प्रधान, मनमोहन, एस ए मीत चंद सिटी सब यूनिट प्रधान सहित तीनों यूनिटों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।