लायंस क्लब सिरसा उमंग द्वारा जनपद 321ए 3 की प्रांतपाल लायन सुधा कामरा के आह्वान पर पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश बिंदल के मार्गदर्शन तथा लायन भीम भुड्डी व लायन इन्द्र बजाज के संयोजन में चल रहे स्वास्थ्य सेवा सप्ताह के अंतर्गत एक 151 दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। सचिव लायन सतपाल जोत ने बताया कि एक निजी होटल में आयोजित परिवार मिलन तथा सांस्कृतिक समारोह में 100 से ज्यादा महिलाओं (Women) को व्यक्तिगत स्वच्छता तथा स्वास्थ्य रक्षण के लिए जागरूक किया गया तथा इन सभी प्रतिभागी महिलाओं को लायंस क्लब सिरसा उमंग की ओर से 151 दिवसीय स्वास्थ्य जांच के कूपन नि:शुल्क बांटे गए।
इस कूपन पर 31 मार्च 2025 तक नगर की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञा डा. नेहा गुप्ता से तीन बार नि:शुल्क परामर्श के साथ-साथ रियायती अल्ट्रासाउंड, रक्त जांच तथा सी टी स्कैन आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अत्यंत रोचक कार्यक्रम के संयोजन में लायन राकेश मेहता का विशेष सहयोग रहा। रिदम इवेंट्स ऑर्गेनाइजर्स द्वारा करवा चौथ के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में किरण मेहता के सुंदर व रोमांचक अंदाज में मंच संचालन ने सबका मन मोह लिया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम के आयोजन में रश्मि मेहता, शालू फुटेला, पूनम मेहता, पूनम चांडक, प्रीति छाबड़ा, सोनिया बठला, ज्योति तूली, भावना सोनी व अन्य का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन करते हुए किरण मेहता ने लायंस क्लब सिरसा उमंग के लायन रवि अरोड़ा, लायन रोहित चावला, लायन सतपाल जोत, लायन राकेश कटारिया व लायन गगनदीप चावला तथा कंसीव आईवीएफ हॉस्पिटल व विशाल डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डा. विशाल गर्ग का विशेष आभार व्यक्त किया तथा क्लब द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण के कार्यों की सराहना की। (Women)