यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड प्रकरण में धूमनगंज थाने की (Terrorist Connection) पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पूछताछ जारी हैं। इस दौरान पूछताछ में अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन और आतंकी कनेक्शन भी सामने आया।
जिसके बाद NIA की टीम भी अतीक से पूछताछ करने पहुंच गई। NIA के अधिकारी इस समय धूमनगंज थाने में हैं और अतीक से इस मामले पर सवाल-जवाब किए जा रहे है। (Terrorist Connection) इससे एक दिन पहले STF की टीम भी माफिया डॉन से पूछताछ कर चुकी हैं। वहीं दो दिन पहले ED टीम ने अतीक के करीबियों के यहां भी छापेमारी की थी। जिससे उन्हें अतीक के और भी किसी राज़ का पता लग सके साथ ही यह भी पता लग सके की इन सब में उसका साथ किस-किस ने दिया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वही, STF द्वारा एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद के बारे में यह खबर सुनकर अतीक ही तबियत भी थोड़ी ख़राब बताई जा रही हैं| जैसा की हम जानते ही हैं (Terrorist Connection) अतीक को जब इस खबर की जानकारी मिली थी तब वह कोर्ट में ही बेहोश हो गए थे. जिसके बाद अतीक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वही, कोर्ट ने अतीक को अपने बेटे के अंतिम संस्कार में भी जाने की मंज़ूरी नहीं दी|