महाराष्ट्र में बीड जिले में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके पूर्व विधायक भाई अशरफ अहमद (Martyr) को बैनर लगाकर ‘शहीद’ बताने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि यह घटना मंगलवार को जिले के माजलगांव में हुई, जिसके बाद कई स्थानीय लोग बैनर के पास जमा हो गए. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत ही इस बैनर को वहां से हटवाया|
पुलिस ने कहा कि अतीक और उसके भाई को बैनर लगाकर शहीद के रूप में चित्रित करने की कोशिश की गई थी. इसमें एक अखबार की कटिंग भी थी (Martyr) जिसमें पिछले हफ्ते दोनों भाइयों की हत्या के लिए एक समुदाय विशेष को अपशब्द कहे गए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है|
महाराष्ट्र: बीड में अतीक-अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर लगे
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत हटवाए, 4 लोगों को किया गिरफ्तार #Maharashtra #AtiqueAhmed #AshrafAhmed pic.twitter.com/t95dleI3zd
— News24 (@news24tvchannel) April 19, 2023
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा उस अखबार के संपादक और रिपोर्टर के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है, जिनकी खबर बैनर पर इस्तेमाल की गई थी. (Martyr) अतीक (60) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने इस घटना की जांच के लिए अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) सतीश चंद्र के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की है. (Martyr) दो अन्य सदस्यों में एसीपी कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी और निरीक्षक (विवेचना सेल, अपराध) ओम प्रकाश शामिल हैं|
हत्या मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित
उधर, अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के मामले में शाहगंज थाना के SHO अश्वनी कुमार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को आज यानी बुधवार को निलंबित कर दिया गया. (Martyr) पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि SIT की जांच में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है|