WFI अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन (Mahapanchayat) कर रहे पहलवानो के समर्थन में आज हरियाणा के सोनीपत में महापंचायत होने वाली है। सोनीपत में होने वाली इस महापंचायत में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले सभी पहलवान पहुंचेंगे। बताया तो ये भी जा रहा है कि यहां कई किसान संगठन भी पहुंचेंगे. जो पहलवानो के समर्थन में बृजभूषण के खिलाफ उतरे हैं|
#WATCH सरकार के साथ जो बातचीत हम करके आए हैं उसे हम अपने बीच में ही रखेंगे। जो हमारे समर्थन में खड़ी हैं, चाहे वह कोई संगठन हो या खाप पंचायत हो उनके सामने हम यह बातचीत रखेंगे: आज होने वाली महापंचायत पर पहलवान बजरंग पूनिया, सोनीपत pic.twitter.com/mOE8rwAsbs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
इस मौके पर सोनीपत महापंचायत स्थल पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि इस महापंचायत के दौरान सरकार के साथ जो बातचीत हम करके आए हैं उसे हम अपने बीच में ही रखेंगे। जो हमारे समर्थन में खड़ी हैं, चाहे वह कोई संगठन हो या खाप पंचायत हो उनके सामने हम यह बातचीत रखेंगे. (Mahapanchayat)हालांकि, अब देखना हैं कि इस महापंचायत के दौरान क्या-क्या होने वाला हैं. पहलवानो द्वारा बृजभूषण को सलाको के पीछे लाने के लिए पूरी कोशिश जारी हैं लेकिन केंद्रीय सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?