सिरसा।(सतीश बंसल इंसां ) अग्रवाल पार्क ट्रस्ट सिरसा (Aggarwal Park Trust Sirsa) की तरफ से महाराजा अग्रसैन जयंती श्री अग्रवाल पार्क सिरसा, जनता भवन रोड में अग्रवाल पार्क ट्रस्ट के प्रधान पुरषोत्तम गोयल की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसैन जी व कुलदेवी माँ लक्ष्मी की प्रतिमा पर आये हुए अथिति गोपाल कृष्ण व जे.बी.एल गर्ग द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके बाद आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद महाराजा अग्रसेन जी व कुल देवी माँ लक्ष्मी की आरती की गई।
आरती के पश्चात अग्रवंश के झंडे का गान हर्ष मरोदिया ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर पूर्व उपप्रधान अनाज मंडी कीर्ति गर्ग द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के अठारह सिद्धांतों को पढ़कर व उनका अर्थ समझाकर सभी को महाराजा अग्रसेन जी के वैभवशाली चरित्र के बारे में परिचित करवाया गया। उन्होंने अग्र झंडे में स्थापित सूर्य की 18 किरणों के संबंध में भी बताया कि यह अठारह किरणों का संबंध अठारह गोत्रों से है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके बाद अग्रवाल पार्क ट्रस्ट (Aggarwal Park Trust Sirsa) के सचिव आकाश चाचाण द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर अग्रवाल पार्क ट्रस्ट से कपिल सरावगी, अशोक बांसल, नवीन गोयल श्री अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान व सरक्षक अनिल सराफ, सतीश हिसारिया सहित भारी संख्या में महिला, बच्चे, बुजुर्गों मौजूद थे।
ये भी पड़े-Indian Culture को नए कलाकार, साहित्यकार कर रहे हंै समृद्ध: डा. ढींडसा