शहर के एमसी कॉलोनी (रेलवे पुल के नीचे) क्षेत्र में महाराजा अग्रसैन (Maharaja Agrasain) सेवादल सिरसा व श्रीमति राजरानी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मानव सेवा में समर्पित पंचवटी फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ वीरवार को प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित कमल शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस सेंटर को शुरू करने का उद्देश्य यही है कि लोगों को कम खर्च में बेहतर उपचार मिले।
महाराजा अग्रसैन सेवा दल के प्रधान सन्नी बंसल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सभा के सरंक्षक डा. कपिल गुप्ता ने मीटिंग में प्रस्ताव रखा कि वो अपनी माता के नाम से कुछ सेवा भाव का कार्य करना चाहते हंै, जिसपर सभी ने मिलकर फिजियोथेरेपी सेंटर खोलने का मन बनाया और एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस सेंटर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर श्रीमति राजरानी सेवा संस्थान से डा. कपिल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने लोगों की समस्याओं को देखते हुए अपनी माता की याद में फिजियोथेरेपी सेंटर महाराजा अग्रसैन (Maharaja Agrasain) सेवादल के सहयोग से शुरू किया है, जिसमें आमजन मानस को मात्र 50 रुपए में उपचार मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेंटर खोलने का उद्देश्य यही है कि हर उस व्यक्ति को उपचार मुहैया हो सके, जो अस्पतालों की भारी भरकम फीस देने में सक्षम नहीं है। फिजियोथेरेपिस्ट डा. प्रवीन ने बताया कि उम्र के साथ-साथ दर्द बढ़ते जाते हंै।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में हर मनुष्य कम समय में तुरंत उपचार चाहता है, जिसके लिए वह जरा सी भी दिक्कत होने पर डॉक्टर की सलाह से आप्रेशन तक के लिए तैयार हो जाता है। डा. प्रवीन ने बताया कि फिजियोथेरेपी से बिना आप्रेशन भी बिमारी को ठीक किया जा सकता है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें थोड़ा समय लगता है। डा. प्रवीन ने बताया कि फिजियोथेरेपी से घुटनों का दर्द, सरवाइकल, कंधों का दर्द, चक्कर आना, लकवा, हाथ-पैर का लकवा सहित अन्य गंभीर बिमारियों का एक्सरसाइज से ही उपचार किया जा सकता है।
बड़ी बात ये है कि बिमारी को ठीक करने में थोड़ा समय जरूर लगता है, लेकिन पैसे की काफी बचत है। इस मौके पर पंडित परिक्षित शर्मा, डा. केके गुप्ता, डा. सुरजीत सिंह सेठी, यशपाल गर्ग, डा. प्रवीण चौधरी, अश्वनी बंसल, हीरालाल गर्ग, सुरेंद्र जिंदल, अशोक जिंदल, सतनाम कंबोज, नरेंद्र बाठला, रविंद्र भूषण, महाराज अग्रसेन (Maharaja Agrasain) सेवा दल के महासचिव कुलदीप गर्ग, उपप्रधान सुनील सिंगला, सहकोषाध्यक्ष जानू मित्त्तल, सचिव अशोक चाचाण व अरूण सिंगला, कोषाध्यक्ष आशीष बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।





