देश के जाने माने भजन सम्राट कन्हैया मितल को राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन (Maharaja Agrasen) अवार्ड 2024 से अलंकृत किया गया है। उन्हे यह सम्मान जीन्द में आयोजित समारोह में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल द्वारा प्रदान किया गया। कन्हैया मितल को यह अवार्ड गीत व संगीत क्षेत्र में प्रदान किया गया है। भजन सम्राट कन्हैया मितल को राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन अवार्ड 2024 से अलंकृत करते हुए डा. राजकुमार गोयल ने कहा कि कन्हैया मितल ने गीत व संगीत क्षेत्र में पूरे देश में नाम कमाया है।
ये भी पड़े– अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष (Astrologer) व वास्तुकार गुरभेज सिंह ढिल्लों को किया सम्मानित
उन्होने बचपन में ही गीत गायन के क्षेत्र में कदम रखा और लम्बा संघर्ष करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे। आज वे किसी परिचय के मोहताज नही है। आज देश में ही नही विदेशों में भी उनका डंका है। वे समाज के गौरव हैं। समाज के लिए एक आदर्श एवं प्रेरणा पुंज है। वे अपने भजनों के माध्यम से समाज को जोड़ने में अहम योगदान दे रहे हैं। देश विदेश में गायन के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने वाले ऐसे भजन सम्राट को राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन अवार्ड 2024 से नवाजा गया है। इस अवसर पर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने कहा कि अग्रवाल समाज ने उन्हे जो मान सम्मान दिया है उनके लिए वे उनके आभारी है।
वे इस सम्मान के लिए अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल व उनकी टीम का आभार व्यक्त करते है। इस अवसर पर सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सोनू जैन, मनीष गर्ग, मनोज गुप्ता, राजेश गोयल, गोपाल जिंदल, पंकज गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। (Maharaja Agrasen)