महाराजा अग्रसेन (Maharaja Agrasen) कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने अपनी छात्रा कोमल गर्ग का UPSC में 221 वां स्थान प्राप्त करने पर भव्य स्वागत किया गया। श्री बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान गोबिंद कांडा व स्कूल प्रधान अनिल गनेरीवाला, उपप्रधान भीमसेन सर्राफ,सचिव कुंज बिहारी रातुसरिया , सह-सचिव रतन जिंदल , कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सर्राफ, प्राचार्य जपनीत कौर, उपप्राचार्य शिवा गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कोमल गर्ग को पुरस्कृत कर सम्मानित किया
ये भी पड़े– UPSC में 884वां रैंक हासिल कर हेमंत पारीक ने बढ़ाया ब्राह्मण समाज का मान
और कहा कि कोमल गर्ग पर हमें नाज है। IAS कोमल गर्ग ने बताया कि मैं जब 2017 में 12वीं कक्षा में थी तब स्कूल के प्रधान श्री अनिल गनेरीवाला ने आशीर्वाद स्वरूप IAS बनने का तोहफा पहले ही दे दिया था जो आज साकार हो गया हैं । अपने शैक्षणिक हुनर के बलबूते कोमल ने जो कर दिया है. वह अन्य बच्चों के लिए प्रेरणादायक है। कोमल गर्ग हमेशा से ही पढ़ाई में होनहार रही है और उसने अपने हुनर का लोहा मनवाया है। (Maharaja Agrasen)