विश्व स्तर पर देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले महावीर विनोद राणा (Mahavir Vinod Rana) मलेशिया में होने वाली चैंपियनशिप के लिए चयनित हो चुके हैं और 3 और 4 दिसंबर को मलेशिया में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 3 किलोमीटर में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि महावीर विनोद राणा को दूसरा एकलव्य भी कहा जाता है। विश्व में विनोद राणा पहले ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने बिना गुरु के विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। महावीर विनोद राणा बॉक्सिंग से लेकर कुश्ती, जुजित्सु, मैराथन जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। एकलव्य बनने के लिए क्या-क्या मुश्किल है और क्या-क्या संघर्ष करना पड़ता है, यह तो बस एक खिलाड़ी ही जान सकता है क्योंकि बिना गुरु, बिना कोच के एक इतिहास बनाना कितना संघर्षपूर्ण होता है? यह तो बस महावीर विनोद राणा को पता है लेकिन इनकी मेहनत को दुनिया लोहा मानती है क्योंकि जो इन्होंने कर दिखाया वो शायद कोई खिलाड़ी कर पाए। विनोद राणा ने कभी भी हार नहीं मानी और एक के बाद एक भारत की झोली में मेडल डालते रहे।
ये भी पड़े –झलक दिखला जा 10 का फिनाले कब और कहां देखें? टीवी और ओटीटी पर लाइव होगा
आपको बता दें कि चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भी विनोद राणा जुजित्सु में 77 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 13 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीलंका में होने वाले अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी प्रतिनिधित्व करेंगे जिसके लिए विनोद राणा (Mahavir Vinod Rana) का चयन हो चुका है। आपको बता दें कि इनकी मेहनत और इनके हौसले को देखकर बहरीन देश की कंपनी (एक्सलेंस प्राइसेज कंपनी लिमिटेड) के मालिक मोहम्मद रिजवान जी ने इन्हें स्पॉन्सर किया। और उन्हीं की सपोर्ट से अब महावीर विनोद राणा देश विदेश में अपना और इनकी कंपनी का परचम लगाएंगे। विनोद राणा रोजाना 8 से 10 घंटे रोजाना प्रैक्टिस करते हैं और जल्द ही एक बड़े खोज के अंडर अभ्यास करते नजर आएंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?