पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में नशा,साइबर क्राइम तथा महिला सुरक्षा के संबंध में चलाए जा रहे जागरुकात अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टकर मंजू सिंह ने आज जिला के गांव मिठनपुरा स्थित सरकारी स्कूल में पंहुचकर स्कूली विद्यार्थियों को नशा, साइबर क्राइम तथा डायल– 112 बारे जागरूक किया। महिला थाना (Mahila Police Station) प्रभारी ने इस अवसर पर कहा कि नशे के खिलाफ चालए जा रहे अभियान में स्कूली विद्यार्थी भी महतवपूर्ण भूमिका अदा करें।
उन्होंने कहा कि युवा देश का उज्जवल भविष्य है, इसलिए युवा अपने आप को नशे से दूर रखें और शिक्षा खेल कूद तथा अन्य सामाजिक हित की गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने मां बाप व गांव का नाम रोशन करें। थाना प्रभारी ने कहा कि नशे पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए युवाओं को अग्रणी भूमिका निभानी होगी क्योंकि युवा ही सबसे ज्यादा नशे से प्रभावित हो रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित विधार्थीयों व स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और अपराधों की जड़ भी है इसलिए इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा, ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सकें ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि नशे का दुष्प्रभाव समुचित परिवार पर पड़ता है और सबसे अधिक बच्चे व महिलाएं प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना निसंकोच होकर पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। (Mahila Police Station)
इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी ने स्कूल में उपस्थित छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि किसी लोभ व लालच में आकर अपनी बैंक संबधित जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ सांझा न करें। उन्होंने कहा कि आपकी थोड़ी सी चूक से आपकी मेहनत की कमाई पर पानी फिर सकता है, और आप ठगी के शिकार हो सकते है। इसलिए सावधानी एंव सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है।
महिला थाना (Mahila Police Station) प्रभारी ने उपस्थित छात्रा- छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को डायल 112 महिला हेल्प लाइन 1091 तथा दुर्गा शक्ति एप के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिला पुलिस महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है ।
महिला थाना प्रभारी ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई भी छात्रा स्कूल व कॉलेज जाते समय या बाजार जाते समय अपने आप को असुरक्षित महसूस करें तो तुरंत डायल-112 या महिला हेल्पलाइन 1091 पर डायल करें। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिठनपुरा स्कूल के प्रिंसिपल प्रहलाद सिंह, स्टाफ सदस्य तथा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।