सिरसा| पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स, सेल सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए लाखों रुपए की 90 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामदगी मामले के दो मुख्य सप्लायरो को राजस्थान क्षेत्र से काबू कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा के प्रभारी उप निरीक्षक दाताराम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह पुत्र कान सिंह निवासी गांव भोजासर थाना रतनगढ़, राजस्थान तथा भरत पुत्र गोप सिंह निवासी सूजासर थाना नोकसर,राजस्थान के रूप में हुई है। (Anti Narcotics Cell)
ये भी पड़े – HDFC बैंक ने सीएमके कॉलेज में चलाया पौधारोपण अभियान|
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों मुख्य सप्लायरो को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है। गौरतलब है, कि एंटी नारकोटिक्स सेल ,सिरसा पुलिस ने बीती 20 जुलाई को जिला के गांव साहूवाला- प्रथम क्षेत्र से कार सवार तीन तस्करों को 90 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त के साथ काबू किया था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों आनंद पुत्र देवीलाल निवासी बिसरासर जिला हनुमानगढ़ तथा विक्रमजीत पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी भोजासर जिला चूरु ,राजस्थान को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था, जबकि तीसरे आरोपी जैंटी सिंह निवासी साहूवाला-प्रथम को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
रिमांड पर लिए गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने राजस्थान क्षेत्र में दबिश देकर दोनों मुख्य सप्लायरों सुखबीर सिंह तथा भरत को बन्ना जी होटल गांव पलाना थाना नोकसर, राजस्थान क्षेत्र में दबिश देकर काबू कर लिया। नारकोटिक सेल, सिरसा प्रभारी उपनिरीक्षक दाताराम ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है । उन्होंने बताया कि अभियोग की जांच जारी है, और जो भी व्यक्ति डोडा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल पाया गया उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (Anti Narcotics Cell)