सिरसा| (सतीश बंसल) उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि घग्गर नदी के (Water Evacuation) बहाव में पीछे के आंकड़ों के अनुसार काफी कमी आई है, लेकिन सिरसा में यथावत स्थिति है। उम्मीद है कि आगामी दो दिनों में यहां भी पानी उतरने लगेगा। सभी विभागों व ग्रामीणों को अभी सभी संसाधनों के साथ एक्टिव रहना होगा और तटबंधों पर निरंतर निगरानी रखनी होगी। उपायुक्त बुधवार को कैंप कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति तथा इसके संभावित प्रभावों पर नियंत्रण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
ये भी पड़े – बीडीपीओ कार्यालय में सभी जातियों के लोगों के लिए मेले का आयोजन|
उन्होंने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखे जाएं। सभी विभाग मिलकर कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि एहतियात के तौर पर जनस्वास्थ्य व शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी मिलकर योजना बनाएं, जिसके तहत किसी भी संभावित स्थिति में सिरसा शहर के पानी की जल्न्द व प्रभावी निकासी सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए सभी वैकल्पिक योजना तैयार हो। बारिश होने की स्थिति में भी पानी की निकासी जल्द होनी चाहिए, ताकि शहर की आबादी को कोई परेशानी न हो।
इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग संभावित बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक दवाओं व फस्र्ट-एड की किट तैयार करे। (Water Evacuation) शुरुआती चरण में जरूरी दवाओं की एक हजार किट अभी तैयार कर ली जाएं। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित एरिया व गांवों में स्थित पीएचसी, सीएचसी व सब सेंटर पर स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती तथा स्टाफ व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इन क्षेत्रों से स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत संबंधी रिपोर्ट भी निरंतर प्राप्त की जाए। मोबाइल यूनिट्स व एंबुलेंस सेवाओं को एक्टिव रखें। जहां पर जरूरी है, वहां तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण (सड़कें) व मार्केटिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन मार्गों के नजदीक लगने वाले पानी पर नजर बनाए रखें तथा सड़कों की निगरानी निरंतर करें। इसी प्रकार रेलवे विभाग के अधिकारी भी ट्रैक के आसपास की स्थिति पर नजर रखें। (Water Evacuation) इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका, शाश्वत सांगवान, एसडीएम राजेंद्र कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आत्मा राम भांभू, बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सभ्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।