Sports -सिरसा।(सतीश बंसल) द सिरसा स्कूल के प्रांगण में स्कूल जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में बतार मुख्यातिथि जेसीडी से डा. सुधांशु गुप्ता, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में एईओ अनिल कुमार ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर मुख्यातिथि डा. सुधांशु गुप्ता ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अह्म हिस्सा है। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य में आत्मविश्वास और जीतने की भावना पैदा करते हंै। डा. गुप्ता ने कहा कि खेलों में भी करियर की अपार संभावनाएं हंै, इसलिए युवा एक लक्ष्य निर्धारित कर किसी एक खेल को चुनें। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेल भी जरूरी हैं।
इसलिए अभिभावक स्कूल बच्चों को खेलों से जोड़ें। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाडिय़ों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों की प्रतिभा में तो निखार आता ही है साथ ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने से शरीर भी स्वस्थ रहता है। इसलिए विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कोच दीपेश ठक्कर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हंै। उन्होंने बताया कि यहां विजेता रहने वाले खिलाड़ी 28 अगस्त को सिरसा में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। (Sports)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?