बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा Malaika Arora अपने रोज़ मराह की ज़िन्दगी में किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं| वह ज्यादातर अपने जिम से वापस लौटते समय और वहां जाते समय ज्यादा स्पॉट करी जाती हैँ और अपनी रोज़ के नए लुक से अपने फ़ैज़ को अपना दीवाना बनाती हैं| वैसे भी मलाइका अरोरा ज्यादातर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं| वह अपने फ़ैज़ के बीच अपनी फोटोशूट की पिकचर शेयर करने में ज्यादा देरी नहीं करती|
ये भी पड़े – हरियाणा में प्रेमिका ने प्रेमी को दी बेटी से दुष्कर्म करने की मंज़ूरी, आरोपी को अदालत ने दोनों को सुनाई सजा|
हाल ही में मलाइका अरोरा द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फोटोशूट की पिकचर शेयर की गई हैं जिसमे उन्होंने पिंक कलर की एक ड्रेस डाली हुई हैं कानो में पिंक कलर के इयररिंग्स डाले हैं और साथ ही उन्होंने ग्रे कलर की सैंडल्स पहनी हुई हैं जिसमे वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं| इन पिकचर में मलाइका अरोरा Malaika Arora अपनी अदाओ से लोगो की नींदे चुरा रही हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मलाइका अरोरा की इन तस्वीरो को देख मलाइका ने अपने फ़ैज़ का दिल लूट लिया और इनके फ़ैज़ को इनकी यह तस्वीरें बेहद पसंद आई| इनकी इन तस्वीरो पर अबतक 2 लाख 29 हज़ार 579 हार्ट लाइक्स आ चुके हैँ और इनके फ़ैज़ इनकी यह तस्वीरें देख बहुत ही प्यारभरे कमैंट्स कमेंट सेक्शन में कर रहे हैँ जैसे स्वीट, wow, gorgeous और साथ ही फायर इमोजी और हार्ट इमोजी इनके कमेंट सेक्शन में कमेंट कर रहे हैँ| इनकी यह पिकचर इनके फ़ैज़ को बहुत पसंद आई| वही दूसरी तरफ कुछ लोग उनको उनकी चाल की वजह से वहां भी ट्रोल करने लगे और आए दिन मलाइका अरोरा को उनकी चाल की वजह से काफी बार ट्रोल किया जा चुका हैँ|