नई दिल्ली। मलाइका(Malaika) अरोड़ा ने शनिवार रात अपने हुस्न की बिजलियां गिराईं। एक इवेंट पर शिरकत करने के लिए मलाइका ने ऐसी झीनी सी साड़ी पहनी कि देखने वालों ने अपना दिल थाम लिया। घर ने निकलते ही मलाइका को पैपराजी से स्पॉट किया और उनकी बेपनाह खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद किया। इस वीडियो को देख आप भी मलाइक से नजरें नहीं हटा पाएंगे, हालांकि कि कुछ लोगों ने यहां भी उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा।
आजकल फिल्मों से ज्यादा रियालिटी शो में बतौर जज नजर आ रहीं मलाइका(Malaika) अरोड़ा, शनिवार रात सफेद रंग की जालीदार साड़ी में दिखाई दीं। ऑफ व्हाइट कलर की नेट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी बीड्स वर्क स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया था, जो इसे और भी ज्यादा क्लासी बना रहा था। मलाइका ने राउंड बिग राइज ईयर रिंग्स और हैंड क्लच के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।
बला की हसीन मलाइका को देख हर कोई अपना दिल हार रहा था। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया। किसी को एक्ट्रेस का मेकअप ज्यादा लग रहा था तो किसी ने कहा कि चेहरे का रंग बॉडी से मैच नहीं कर रहा, थोड़ा कम फाउंडेशन लगाया करो। तो किसी ने डायरेक्ट पूछ लिया- प्लास्टिक सर्जरी करवाई है क्या?
वैसे बता दें कि जिस इवेंट में मलाइका(Malaika) अरोड़ा पहुंची थीं वहां उनसे अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म ‘एक विलेन 2’ में उनकी परफॉर्मेंस को लेकर सवाल किया। अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा, ‘वो बहुत शानदार हैं’। मलाइका अरोड़ा की इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं।