सिरसा। (सतीश बंसल) शिक्षा विभाग द्वारा मैरिट आधारित पांच दिवसीय समर एडवेंचर कैेंप मनाली में सिरसा जिला से 50 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिसमें से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मम्मड़ खेड़ा स्कूल से तीन विद्यार्थियों चयनित हुए। कैम्प के दौरान विभिन्न दिवसों पर अनेक गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियो के द्वारा क्लचरल एक्टिविटी, ट्रैकिंग और रोप स्लाइडिंग इत्यादि सम्पन्न की गई, जिसमें विद्यार्थियों के विचार एवं अनुभव सांझा करने का अवसर मिला और इस कैम्प के दौरान प्रदेश के 12 जिलों से आए हुए विद्यार्थियों ने भाग लिया और सभी गतिविधियों को अनुशासन में रह कर सपूर्ण किया।
ये भी पड़े –https://navtimesnews.com/a-wonderful-confluence-of-devotion-in-panchkula-on-guru-purnima/गुरुपूर्णिमा पर्व पर पंचकूला में भक्ति और ध्यान का अद्भुत संगम
पंकज कुमारी कक्षा 12वीं ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि मनाली बहुत खूबसूरत जगह है, सभी जिलों से आए विद्यार्थियों से मिलकर अच्छा लगा, हम सब एक परिवार की तरह रहे। पूजा कक्षा 12वीं ने बताया कि हम पांच दिन मनाली रुके, बहुत अच्छा लगा और अध्यापकों ने सब बच्चों का बहुत ख्याल रखा। इस सफल भ्रमण पर स्कूल प्रिंसिपल नीरज पाहुजा, सनराइज एजुकेशन ट्रस्ट मम्मड़ खेड़ा ने स्कूल स्टाफ का तहदिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस तरह के कैम्प में हमारे स्कूल के बच्चों का जाना एक सराहनीय कदम का परिणाम है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?