ममता बनर्जी ने अपने पत्ते खोलकर अपने सामने रख दिए हैं. कोलकाता में बुधवार को उन्होंने सभी विपक्षी दलों के साथ-साथ देश की जनता से भाजपा को हराने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा को दुर्योधन और दुशासन बताते हुए कहा कि 2024 का चुनाव देश की जनता और भाजपा के बीच होगा। हालांकि उन्होंने राहुल गांधी के मुद्दे का जिक्र नहीं किया, लेकिन साफ तौर पर कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरना होगा. (Opposition Unity)
ये भी पड़े – भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल पर लगाई गई रोक|
इस हफ्ते सोमवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लिया. ध्यान रहे कि अभी तक ममता बनर्जी कांग्रेस से दूरी बनाए हुए थीं और उन्होंने कहा था कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी, लेकिन अब उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर एकजुटता का ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने देशवासियों से अपील की कि “हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, सभी धर्मों के लोगों को भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए।” (Opposition Unity)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?