देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर हुई शर्मसार, श्रद्धा हत्याकांड जैसा (Najafgarh) एक और मामला सामने आया है। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक युवती की हत्या कर उसका शव ढाबे के फ्रिज में छुपाया गया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ढाबे से बरामद किया। पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोपित का नाम साहिल गहलोत बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। आपको बता दें कि यह घटना नजफगढ़ के मितरांव गांव में घटी है।
जानकारी के अनुसार, मृतका आरोपित की प्रेमिका थी। कुछ दिनों पहले ही आरोपी गहलोत की किसी और युवती से शादी तय हुई, जिसमें मृतका खलल डाल रही थी। (Najafgarh) जिस कारण गुस्साए युवक ने इस वारदात को दिया अंजाम|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आफताब ने भी फ्रिज में छुपाया था श्रद्धा का शव
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपित आफताब ने भी श्रद्धा का शव फ्रिज में ही छुपाया था। श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को जांच के दौरान पता चला था कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद (Najafgarh) शव को ठिकाने लगाने के लिए शव के कई टुकड़े किए थे। श्रद्धा के शवों को काटने से पहले आफताब ने नया फ्रिज खरीदा था। ताकि आफताब श्रद्धा के शव के टुकड़ो को फ्रिज में रख सके|