देश में लगातार जुर्म बढ़ता जा रहा हैं और दुष्कर्म के मामले तो खासकर (Jaipur) लेकिन फिर भी सरकार द्वारा इसके लिए कोई सख्त कानून नहीं निकला जा रहा और आए दिन कितनी लड़किया, मासूम बच्चियां इसका शिकार होती हैं. ऐसा ही कुछ राजस्थान में भी देखने को मिला हैं जहा एक और युवती रेप का शिकार हो गई. इस बार मामला जयपुर जिले से जुड़ा है. जयपुर जिले के शाहपुरा थाना इलाके में कोचिंग के बहाने से युवती को कमरे पर बुलाकर उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया|
बाद में आरोपी पीड़िता को अश्लील फोटो और वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करने लग गया. पीड़िता की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी विकास गठाला गुलाबबाड़ी गांव का रहने वाला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है|
शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने इस संबंध में बीते 19 अप्रेल को अपने चाचा के साथ आकर मामला दर्ज कराया था. अपनी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि विकास गठाला ने उसे कोचिंग क्लासेज के बहाने से शाहपुरा में एक कमरे पर बुलाया. वहां पर विकास ने उसके साथ कथिक तौर पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. (Jaipur) जिसके साथ ही आरोपी विकास ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए. उसके बाद आरोपी विकास फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पीड़िता से दुष्कर्म करता रहा|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कोर्ट ने आरोपी युवक को भेजा जेल
पीड़िता ने विकास कुमार को मना किया तो उसने फिर से अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. उसके बाद पुलिस ने पीड़िता की ओर बताए गए तथ्यों के आधार पर तकनीकी साधनों की सहायता से गुलाबबाड़ी निवासी आरोपी विकास गठाला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. वहां से न्यायिक अधिकारी ने उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए|
रेप कर गंदे वीडियो और फोटो बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में रेप और गैंगरेप की घटनाओं के साथ ब्लैकमेल करने की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है. इससे पहले भी युवतियों को झांसे में लेकर उनसे दुष्कर्म कर वीडियो और फोटो बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. (Jaipur) हालांकि, पुलिस इन मामलों में तत्परता बरतती है लेकिन फिर भी कई मामले अभी भी अनुसलझे हुए हैं. उन वारदातों के आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बहरहाल शाहपुरा पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा|