झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) से मामला सामने आया हैं जहा एक लड़की ने कथिक तौर पर नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला सितगोड़ा थाना अंतर्गत सूखा तालाब की रहने वाली 21 वर्षीय किरण कुमारी का हैं. हालांकि, युवती का शव स्वर्णरेखा नदी से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव 24 घंटे बाद निकालने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस के अनुसार, युवती का मोहल्ले के ही एक युवक के साथ तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह दो माह की गर्भवती थी. लड़का अब शादी से मुकर रहा था. इस वजह से युवती ने नदी में छलांग लगाकर जान दे दी|
ये भी पड़े – जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शामिल 7 आतंकियों की ड्रोन और खोजी कुत्तों द्वारा तलाश जारी|
किरण कुमारी की मां उर्मिला देवी ने बताया कि वह चार भाई बहन में सबसे बड़ी थी. अपना खर्च निकालने के लिए साकची स्थित कपड़े की दुकान में काम किया करती थी. (Jamshedpur) 3 साल से मोहल्ले के विवेक दत्ता के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. साथ ही बताया कि मुझे 6 माह पूर्व बेटी के प्रेम प्रसंग का पता चला था. इसके बाद मैंने इसका विरोध करते हुए बेटी को युवक से मुलाकात करने से मना किया था|
गर्भवती हुई तो शादी से मुकर गया विवेक
किरण की मां उर्मिला के अनुसार, इस बीच दो माह पूर्व किरण गर्भवती हो गई. इसके बाद विवेक के परिवार से शादी की बात की, तो उन्होंने मना कर दिया गया. इससे किरण काफी आहत रहने लगी. साथ ही बताया कि मंगलवार को वह विवेक के घर कई थी, लेकिन उन्होंने मारपीट कर भगा दिया. (Jamshedpur) किरण वहां से सीधे स्वर्णरेखा नदी पहुंची और छलांग लगा दी. छलांग लगाने की सूचना के बाद परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. फिर पुलिस की मदद से शव को पानी से निकाला गया. किरण की मां के आवदेन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस ने कही ये बात
थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि युवती का शव नदी से बरामद कर लिया गया. मोहल्ले के ही विवेक दत्ता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके साथ युवती के दो माह की गर्भवती होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद से विवेक का परिवार फरार है. पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी. (Jamshedpur) हालांकि, अभी आरोपी और उसके परिवार वाले फरार हैं पुलिस द्वारा उन लोगो की तलाश जारी हैं साथ ही मामले की जांच जारी हैं|