श्री सालासरधाम मंदिर में 20 अप्रैल से शुरू हुए पांच दिवसीय श्री हनुमान (Hanuman) जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार रात्रि को संगीतमयी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। श्री रामदूत सेवामंडल नंदगोपाल गोपाल द्वारा बालाजी का गुणगान किया गया। हजारों श्रद्घालुओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बालाजी का सस्वर गुणगान किया। श्रीराम नाम प्रभात फेरी चेरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। मंदिर को भव्य ढंग से सजाया गया है। बाहर से मंगवाए गए फूलों से पूरे मंदिर की सज्जा की गई है। सुंदरकांड पाठ के दौरान श्रद्घालु भाव विभोर हो गए।
ये भी पड़े– प्रधानमंत्री मोदी (Modi) ने देश को दी संपन्नता की गारंटी: तंवर
कार्यक्रम की आज की कड़ी में सोमवार को सुबह श्री हनुमत महायज्ञ व श्री महालक्ष्मी पूजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने अपनी हाजिरी लगाई। सायंकालीन कार्यक्रम के तहत रात्रि साढ़े आठ बजे अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।कल 23 अप्रैल के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि मंगलवार को दिनभर मांगलिक अनुष्ठïान होंगे। सुबह 5 बजे शहनाई वादन से बालाजी का मंगलगान होगा, सवा 5 बजे देहली पूजन व श्री गणेश पूजन होगा। सुबह 5:30 बजे बालाजी महाराज की भव्य श्रृंगार आरती, 6:30 बजे मां भगवती की रजतमयी प्रतिमा का अनावरण होगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि सुबह 7:15 मिनट पर स्वर्णमयी चार मूर्तियों का अनावरण होगा, 8 बजे बालाजी को स्वर्णमयी चोला अर्पण किया जाएगा। सुबह 8:30 बजे बालाजी की रजतमयी चरणपादुकाओं का अर्पण होगा तथा 9 बजे स्वर्णमयी प्रतिमा का अनावरण होगा। सुबह साढ़े 11 बजे बालाजी महाराज का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि रात्रि 8:15 बजे श्री बालाजी महाराज की भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इस मौके पर तिजाराधाम से गौरव दत्त व फतेहाबाद से बेबी मीनू बालाजी का गुणगान करेंगे। रात्रि 8:30 मिनट पर सवा मण लड्डïू का प्रसाद वितरित किया जाएगा। (Hanuman)