पंचकूला 24 जून 2025: विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से पंचकूला में आम व तरबूज़ बांटे। यह फल पंचकूला में सेक्टर 5, सेक्टर 4, सेक्टर 11 व सेक्टर 14 की झुग्गिओं में गुजर बसर कर रहे जरूरतमंदों को वितरित किए।
ये भी पड़े-माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में किया 44 श्रद्धालुओं ने रक्तदान
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी समाज सेवी अमित कवात्रा, किरण कवात्रा व सन्नी कवात्रा ने अपनी माता दिवंगत श्रीमती सीता देवी जी की याद में उनके सालाना पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर बँटवाये।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस फल वितरण में विश्वास फाउंडेशन से साध्वी नीलिमा विश्वास के साथ साथ मुकेश छाबड़ा, रेनू छाबड़ा, प्रदूमन बरेजा, असीम भल्ला व अन्य सदस्यों ने मिलकर सेवा की। (आम व तरबूज़)
ये भी पड़े-एसबीआई सिक्युरिटीस सेक्टर 35सी चंडीगढ़ में हुआ 36 यूनिट्स रक्त एकत्र