नशा मुक्ति अभियान के तहत 31 अक्टूबर 2023 को गुरु हरि सिंह महाविद्यालय जीवन नगर के खेल मैदान में गुरु कबीर नशा मुक्ति केंद्र तलवाड़ा के संचालक जनरल बराड़ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिट्ठी सुरेरा की छात्रा मंजू बाला (Manju Bala) व उसके समूह के द्वारा एक समूह नाटक प्रस्तुत किया गया था, जिसमें मंजू बाला के अभिनय से खुश होकर बिजली मंत्री द्वारा उसे 21000 रुपए नगद इनाम की घोषणा की गई थी।
ये भी पड़े– जीणोद्धार के बाद अब प्राचीन शनिदेव (Shanidev) मंदिर कहलाएगा शनि धाम
इस घोषणा को पूरा करते हुए उपमंडल अधिकारी ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल के हाथों 21000 रुपए की नगद राशि का इनाम छात्रा मंजू बाला को खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला, जरनैल बराड़, भीमसेन साई सरपंच प्रतिनिधि तलवाड़ा, प्रेम चंद पूर्व सेके्रटरी, जगसीर सिंह प्राचार्य व अन्य गण मान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रदान किया। इस मौके पर एसडीएम द्वारा छात्रा से भी बात की गई।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
छात्रा मजंू (Manju Bala) ने बताया कि वह अधिवक्ता बनना चाहती है, ताकि लोगों को न्याय दिला सकूं। एसडीएम ने छात्रा को निरंतर अपने जीवन में प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला व गुरु कबीर नशा मुक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर व खंड स्तर पर होते रहने चाहिए। इस मौके पर एसडीएम कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।