हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल (JP Dalal) ने सोमवार को स्थानीय रॉयल हवेली में हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की। यह सम्मान समारोह का आयोजन स्व. सुशीला देवी व स्व. ललीता देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल भी मौजूद रहे।
ये भी पड़े– जिला स्तरीय युवा उत्सव (Youth Festival) में छाई शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राएं
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मनुष्य का ध्येय मानव सेवा होना चाहिए। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा मानी जाती है, हर व्यक्ति को सामाजिक कार्यांे व गरीबों की सहायता के लिए अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। उन्होंने हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर चलना प्रो. गणेशी लाल का सिद्धांत रहा है और आज के कार्यक्रम में यह नजर आ रहा है। ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष जरूरतमंदों की सहायता करना एक सराहनीय कार्य है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर स्व. सुशीला देवी व स्व. श्रीमती ललिता देवी की स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह में जरूरतमंदों को स्कूल यूनिफार्म, सिलाई मशीन, गर्म जैकेट, बीमारी के उपचार के लिए जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चेक भी भेंट किए गए। इस अवसर पर हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान एवं समाजसेवी मनीष सिंगला, आकाश सिंगला, बृज मोहन, डा. विनोद स्वामी मौजूद रहे। (JP Dalal)