हरदोई। विवाहिता ने अमेरिका में रहने वाले पति और इंदौर में रह रहे ससुर के साथ सास पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एएसपी से शिकायत की है। महिला का आरोप है कि अमेरिका में उसकी शादी हुई और वहीं पर उसे पता चला कि उसका पति नपुंसक है, उसने अपने ससुर को फोन पर बताया तो उन्होंने उससे कहा कि जो उसका पति जरूरत पूरी नहीं कर पाएगा वह उसकी पूरी कर देंगे। उसे प्रताड़ित करने में ननद और ननदोई भी शामिल रहे। एएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धर्मशाला रोड की रूपाली ने बताया कि जीवन साथी एप के माध्यम से इंदौर के प्रखर मिश्रा से बातचीत हुई। प्रखर अमेरिका में रहते हैं। उनके पिता पवन मिश्र इंदौर में हैं। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में रूपाली ने बताया कि प्रखर से कोर्ट मैरिज और हिंदू रीति रिवाज से गोद भराई व अन्य कार्यक्रम हुए। आरोप है कि प्रखर मिश्रा के परिवार ने दहेज में 11 लाख रुपये नकद, 11 सोने की अंगूठी मांगी। प्रखर अमेरिका चले गए और कुछ दिन बाद ससुराली जनों के कहने पर वह भी अमेरिका पहुंची, जहां पर वह अपनी ननद घर में रुकी।
दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई। वह पति के साथ अमेरिका के किराए के मकान में रहने लगे। रूपाली का आरोप है उसका पति उससे मारपीट करने लगा। कुछ दिन बाद उसको पता चला कि प्रखर शारीरिक रूप से भी अनफिट हैं। यह बात सास और ससुर को फोन पर बताई। आरोप है कि ससुर ने उससे गलत बात की और फिर उसने अपने घरवालों को यह बात बताई। रूपाली के अनुसार पिता मनोज त्रिवेदी ने किसी तरह उसे अमेरिका से वापस हरदोई बुलाया और उसे लेकर उसकी ससुराल इंदौर पहुंचे।
आरोप है कि वहां ससुर पवन मिश्रा और उनकी पत्नी ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया और अपने पद के धौंस दिखाते हुए धमकाया भी। आरोप है कि पति प्रखर मिश्र के साथ ही ससुर पवन मिश्र, सास अपर्णा मिश्रा केे साथ ही मध्य प्रदेश के गुना निवासी उसके ननदोई मुकुंद और ननद पंखुड़ी ने भी उसका उत्पीड़न किया। कोतवाल संजय पांडेय नेे बताया कि तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। आरोपों की जांच हो रही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।