नई दिल्ली :- भारत से ज्यादा दूसरे देशो में बिक रही मारुती की कारे| (Maruti Cars) नवंबर महीने में मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Beleno) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. पूरे देश में इसकी 20945 Units बिकीं हैं. हालांकि, यह Premium हैचबैक सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना जलवा दिखा रही है|
ये भी पड़े – देश में जल्द ही लांच होगा Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन|
विदेशों में भी सबसे ज्यादा की गई एक्सपोर्ट
मारुति सुजुकी बलेनो जिसकी कीमत भारत में 6.49 लाख से शुरू होती है देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रहने के साथ ही नवंबर के महीने में सबसे ज्यादा Export होने वाली कार भी बनी है. आइए आज हम आपको ऐसी 10 गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो November महीने में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुई है|
सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ीयों की लिस्ट
नवंबर 2022 में मारुति सुजुकी बलेनो को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया गया है आपको बता दें कि इसकी कुल 5,221 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं. इसके बाद हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस दूसरे नंबर पर रही, जिसकी कुल 4374 यूनिट्स विदेशी बाजारों में भेजी गईं. निसान सनी की कुल 4,262 यूनिट्स के एक्सपोर्ट के साथ तीसरे नंबर पर रही. इनके बाद किआ सेल्टॉस चौथे नंबर पर रही, जिसकी Total 4195 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया . वहीं, 3940 यूनिट्स के साथ एक्सपोर्ट के मामले में Hyundai वरना इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही. इनके बाद छठे नंबर पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) रही, जिसकी 3948 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नौवें नंबर पर भी रहा मारुति का मॉडल
हुंडई औरा कुल 3014 यूनिट्स के एक्सपोर्ट के साथ सातवें नंबर पर (Maruti Cars) रही जबकि आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी – प्रेसो रही, जिसकी कुल 2464 यूनिट्स विदेशों में भेजी गई. नौवें नंबर पर भी मारुति सुजुकी का ही Model रहा, यह मॉडल Swift , जिसकी कुल 2290 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई. दसवें नंबर पर किआ सॉनेट रही, इसकी 1947 यूनिट्स को विदेशी बाजारों में भेजा गया|