ऑटोमोबाइल मार्किट में हमे रोज नई-नई कारों की प्रदर्शनी देखने को मिलती, हर कंपनी यही चाहती है की वह अपनी करो में अच्छे फीचर्स ग्राहकों को दे सके जिससे उनका मार्किट में नाम बड़ा होते जाये. इसी श्रेणी में मारुती कंपनी भी अपनी करो में नए-नए बदलाव लाती रहती है, जिसमे मारुती की ही एक कार Maruti WagnoR आपको अब नए अवतार में जल्द ही मार्केट में देखने को मिल सकती है. इस Maruti WagnoR, में आपको बाइक जैसे दमदार माइलेज देखने को मिलेगी। वैगनआर, मारुति सुजुकी की एक ऐसी कार है जिसकी पॉपुलैरिटी भारत में पिछले कई साल से बन रही है, छोटी फैमिली के लिए इसे बेहतर कार भी कहा जा सकता है. और यह भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी शामिल रहती है. लो बजट औऱ अच्छे फीचर्स की वजह से कंपनी के इस मॉडल की डिमांड दूसरे देशों में भी अच्छी खासी है. जिस वजह से कंपनी अपनी इस कार पर ज्यादा फोकस कर रही है. हाल ही में इसके नए मॉडल, 2023 सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट को जापान में लॉन्च किया गया है. नए मॉडल में न सिर्फ डिजाइन को बदला गया है, बल्कि इसे स्पोर्टी लुक देने की भी कोशिश की गई है. इसके अलावा इसमें कई हाईटेक फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इसका यह मॉडल भारत में मौजूदा मॉडल से काफी अलग होगा. ऐसे में भारत के लोग इस कार का बेसब्री से इंतजार है|
Maruti WagonR के स्पेशल फीचर्स
कार के इंटीरियर की बात करे तो इसका इंटीरियर मौजूदा वर्जन जैसा ही रखा गया है। वैगनआर में बेज रंग का इंटीरियर मिलता है जबकि कस्टम जेड और स्टिंग्रे में ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है। केबिन के लुक और फील को ऊपर उठाने के लिए दो वेरिएंट पियानो ब्लैक और फॉक्स-वुड का इस्तेमाल करते हैं। इंफोटेनमेंट स्क्रीन नई मारुति सुजुकी कारों जैसे बलेनो और ब्रेजा में लॉन्च की गई 9 इंच की यूनिट मिलती है। कुछ अलाव सेफ्टी और सर्विस के मामले में स्टिंग्रे में HUD, ADAS, 360-डिग्री पार्किंग जैसे फीचर मिलते हैं।
नई Maruti WagonR का इंजन
इसका नया वर्जन जापान-स्पेक वैगनआर 660cc मोटर पर ऑपरेट होती है जो NA पेट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड कॉन्फिगरेशन दोनों में है. इस इंजन का टर्बो वर्जन स्टिंग्रे और कस्टम जेड में दिया गया है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड MT और CVT को रखा गया है. नया वर्जन 2WD और 4WD दोनों वैरिएंट में मौजूद है. कंपनी का दावा है कि सीवीटी गियरबॉक्स के साथ माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन 25.2 kmpl का माइलेज दे सकता है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Maruti WagonR कबतक मार्किट में उतरेगा
Maruti Suzuki WagonR के नए मॉडल के इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत में लॉन्च होने वाले नए मॉडल में हमे कई बदलाव देखने को मिलेगा। हम फीचर सूची में भी संशोधन देख सकते हैं। ग्लोबल वेरिएंट ऑल व्हील ड्राइव (AWD) भी ऑफर करता है, जो शायद कार के भारतीय वर्जन में नहीं मिलता।