चंडीगढ़ मलोया की मार्किट में स्थित पंजाब नैशनल बैंक (PNB) बैंक में बीते शनिवार (PNB Bank) रात एक नकाबपोश अंदर घुस गया और रात भर वह बैंक में छानबीन करता रहा और आखिर में वह CCTV की तारें काटने के बाद बैंक से 3 सीपीयू, 3 मॉनीटर, 3 कीबोर्ड, 3 माउस व 1 पिंट्रर चुरा ले गया।
ये भी पड़े – बेटी के पास प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मिलने पर गुस्साए मां-बाप, ली बेटी की हत्या, तेज़ाब डालकर मिटाई पहचान|
हालांकि बैंक में रखा लाखों का कैश वह चुरा नहीं पाया। आरोपी के बैंक में घुसने की भनक किसी को न लगी और साफ तौर पर यह भी नहीं कहा जा सकता है (PNB Bank) कि आखिर में वह बैंक में रात के समय कितनी देर रुका, क्योंकि उसने CCTV की तारें काट दी थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तारें काटने से पहले वह वह CCTV कैमरे में कैद हो गया और चोरी करता हुआ साफ नजर भी आ रहा है। आरोपी में मूंह पर रुमाल, शरीर पर जैकेट व पैरों में चप्पल पहनी हुई है। (PNB Bank) मामले में अब मलोया थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।