श्री अग्रवाल पार्क ट्रस्ट व हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्व. सुशीला देवी के शुभ आशीर्वाद व मनीष सिंगला की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अग्रवाल पार्क ट्रस्ट में कन्यादान महाकल्याण मुहिम के तहत में सामूहिक विवाह (Mass Marriage) कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ-साथ विकलांगों को ट्राई साइकिल, विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन व जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस भी वितरित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने शिकरत की।
ये भी पड़े– Ramesh Sahuwala ने मारूति मन्दिर में जर्सी वितरण कीउनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसद सुनीता दुग्गल, एयरफोर्स वाइव्स वेलफेयर विंग की अध्यक्ष निधि गोयल, रूचि सिंगला, वंशिका सिंगला ने शिरकत की। सांसद दुग्गल ने कहा के आज जैसे दौर में धन्य है, मनीष सिंगला जैसा बेटा, जिसने अपनी मां स्व. सुशीला देवी के प्रभु चरणों में जाने के बाद भी आज उनकी याद में इतना पुण्य कार्य करवाया। इस मौके पर मनीश सिंगला बताया कि आज 8 गरीब कन्याओं की शादी, 50 के करीब विधवाओं को सिलाई मशीन, 15 विकलांगों को ट्राइ साइकिल, 150 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गई।
इस मौके पर अग्रवाल पार्क ट्रस्ट के प्रधान पुरुषोतम गोयल, गोपाल सर्राफ, संजीव जैन एडवोकेट, ईओ नगर परिषद अतर सिंह, पवन गोयल, प्रवीण महिपाल, रमा बांसल, वंशिका जिंदल, विनीत गोयल, घनश्याम मित्त्तल, ललित जैन, रामकरण गोयल, गौरव जिंदल, योगेश गर्ग, हर्ष खुराना, हरपिंद्र शर्मा, कपिल सोनी एडवोकेट, सांवर मल गुज्जर, बलवंत शैली, कौशल्या वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। (Mass Marriage)
ये है हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट का अब तक का सेवा का सफर : अब तक 100 वाटर कूलर जिनमें आर ओ लगा हुआ है व हर महीने सफाई की जाती है, दो अग्रवाल पार्कों का जीर्णोद्धार, 20 के करीब एंबुलेंस व व्हीकल, 1500 के करीब सिलाई मशीनें वितरित, 15 शादियां पहले की जा चुकी आज 8 नव दंपत्ति की शादी की, 5000 से अधिक बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म, हर महीने 1 बस ग्यारस की रात को खाटू जी, सालासर की यात्रा बिलकुल फ्री जा रही है और 10 हजार से 10 लाख रुपए के कुल 500 सहायता राशि के चैक वितरित कर चुके हैं। 100 कृत्रिम अंग हाथ और पैर, व्हील चेयर, बाढ़ पीडि़तों के लिए 11 लाख रुपए, 4 सिलाई सेंटर, 8000 लोग राज भवन उड़ीसा में आए उनकी सेवा का मौका दिया जा चुका है।