पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला जिसकी हत्या 29 मई 2022 को कर दी गयी थी, उस हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की पहचान कर ली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में ट्रैक कर लिया गया है। यह खबर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है। वहीं अमेरिका में एफबीआई ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar Detained) पर नजर रखनी शुरू कर दी है, इसके लिए भारतीय एजेंसियों से इसकी फाइल भी मांगी गई है। जिसके बाद उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। हालांकि गोल्डी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि अभी तक सामने नहीं आई है। (Mastermind)
ये भी पड़े – उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में अविवाहित जोड़े की फंदे से लटकी मिली लाश|
जानकारी के मुताबिक गोल्डी बराड़ पिछले कई सालों से कनाडा में रहकर कई संगीन अपराधों को अंजाम दे चूका है। वह कनाडा में रहकर ही भारत में मर्डर और स्मगलिंग का कारोबार चलाता है। जिसके लिए उन्हें लाखों रुपए दिए जाते हैं। खबरों के अनुसार विदेश में बैठकर ही गोल्डी ने सिद्धू मूसेवाला को अपने गुंडों से मरवाया था, जिसके बाद वह अमेरिका भाग गया था। मूसेवाला की हत्या के बाद बराड़ ने फेसबुक पोस्ट जारी किया गया था, जिसमें उसने स्वीकार किया था कि मूसेवाला को उसके इशारे पर गोली मारी गई थी। इसके अलावा गैंगस्टर बराड़ कई एजेंसियों के रडार पर था, वह न केवल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में शामिल था, बल्कि पाकिस्तान में खालिस्तान समर्थक तत्वों के साथ जुड़कर आतंकी गतिविधियों में भी शामिल था। बराड़ पिछले महीने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की हत्या में भी प्रमुख साजिशकर्ता में से एक था। (Mastermind)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गोल्डी बराड़ – सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड: चार्जशीट
अगस्त में मूसेवाला हत्या मामले में दायर पहली चार्जशीट के मुताबिक, गोल्डी बराड़ वह है जिसने ‘साजिश रची थी और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मारने की योजना बनाई थी।’ पंजाब पुलिस की चार्जशीट से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, जब पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा कम कर दी गई तो मई में गोल्डी बराड़ ने शूटरों से ‘जल्द से जल्द मूसेवाला की हत्या’ करने को कहा था। वहीं बताया है कि बिश्नोई जेल से ही किसी को मारने की सुपारी लेता है। इसी तरह सिद्धू मूसेवाला को मारने की योजना थी। बराड़ के कहने पर बिश्नोई ने अपने गुंडों को निर्देश दिया और 29 मई को सिद्धू मूसेवाला को पंजाब में मार दिया गया, जब वह एक कार में कहीं जा रहा था। इसी दौरान मूसेवाला को कई गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में कई शूटर और गैंगस्टर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोल्डी बराड़ को कैलिफ़ोर्निया में गिरफ्तार किया गया फ़िलहाल इसको आधिकारिक तोर जाहिर नहीं किया गया है, मामले कि जाँच जारी है | (Mastermind)