आज समाचार क्यारी (हिन्दी समाचार पत्र) के द्वारा मीडिया (Media) महाकुंभ 2022 का कार्यक्रम पी.डब्ल्यू.डी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में आयोजित किया गया। इसमें सभी आने वाले अतिथियों का स्वागत पुष्प बरसाकर व ढोल नगाड़े बजाकर किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस कार्यक्रम में समाचार (Media) क्यारी (हिन्दी समाचार पत्र) के संपादक द्वारा विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी व साध्वी शक्ति विश्वास जी को अब तक 471 रक्तदान शिविर लगाकर 39651 यूनिट्स रक्त एकत्रित करने पर मुख्यातिथि पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा राष्ट्र गौरव अवॉर्ड 2022 देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े –माता मनसा देवी परिसर में किया 60 श्रद्धालुओं (Devotees) ने माता के चरणों में रक्तदान