Medical checkup camp- सिरसा. (सतीश बंसल इंसां )..पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा आज पुलिस लाइन सिरसा के सामुदायिक केंद्र में पुलिस जवानों के स्वास्थय संबंधी जांच के लिए मेडिकल चैकअप का आयोजन किया गया । जिला पुलिस द्वारा स्थानीय हस्पतालों के डॉक्टरो के सहयोग से जवानों के मेडिकल चैकअप तथा शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए उक्त कैंप का आयोजन किया गया । यदि पुलिस के जवान पूर्ण रुप से स्वस्थ रहेंगे तो वे वगैर किसी मानसिक तनाव के अपनी डयुटी का बेहतर ढंग से निर्वहन कर सकेंगे ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पंहुची सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य मानव जीवन की बहुमूल्य संपति है,इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की प्रति सजग रहना चाहिए ।इस अवसर पर एएसपी दीप्ति गर्ग ने कहा की पुलिस के जवानों के स्वास्थय की जांच के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंपों (Medical checkup camp) का आयोजन करवाया जाता है। उन्होने यह भी कहा की इस तरह के कैंपों का आयोजन करने का उदेश्य पुलिस के जवानों को बेहतर चिक्तिसा सुविधा देना है ,ताकि जवान पूर्ण रुप से स्वस्थ रहे ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कैंप में मौजूद डाक्टरो ने जहां पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की विभिन्न बिमारियों से संबंधित मेडिकल चैकअप किया वहीं उन्हें स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए । डॉक्टरो ने इस अवसर कैंप में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि मौसम परिवर्तन के चलते खानपान का विशेष ध्यान रखें तथा फास्ट फूड आदि का सेवन करने से बचें । मेडीकल जांच शिविर के दौरान पुलिस जवानों का ब्लैड प्रैशर,शुगर इत्यादि चैक किया गया इस अवसर पर पहुचे डॉक्टरो ने पुलिस जवानों को सर्दी के मौसम में खान पान में विशेष सावधानियां बरतने के टिप्स दिए ।