सिरसा। लायंस क्लब सिरसा जागृति व इन्नरव्हील क्लब के संयुक्त (Infertility) तत्वावधान में मंगलवार को एक चिकित्सा कैंप लगाया गया जिसमें डॉ. नेहा गर्ग ने आईवीएफ द्वारा बांझपन से निजात दिलाने के लिए मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया व उन्हें दवाएं भी दी। इस सिलसिले में लायंस क्लब सिरसा जागृति के चार्टर अध्यक्ष लॉयन रामकृष्ण गोयल व अध्यक्ष लॉयन संजय गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि आजकल के खानपान व तनाव भरे युग में प्राकृतिक तरीके से बच्चे होने की संभावनाएं कमतर होती जा रही है। बहुत से लोग इस बीमारी को बीमारी न समझ कर शर्म के कारण किसी डॉक्टर से सलाह नहीं लेते।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 12th April 2023 | आज का राशि फल दिनांक 12 अप्रैल 2023
ऐसे दंपत्तियों की मदद के लिए ही उनके क्लब की ओर से ऐसे कैंप का आयोजन किया गया है। वहीं कंसीव आईवीएफ सेंटर की संचालिका डॉ. नेहा गर्ग ने बताया कि अक्सर परिवारजन ऐसी स्थिति में टोने टोटके या अन्य घरेलू समाधान तलाशते हैं जिनका साइंस से कोई लेना-देना नहीं होता। (Infertility) उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जैसे ही इस संदर्भ में पता लगे तो तुरंत चिकित्सीय सेवाएं ली जानी चाहिएं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने समाज में जागृति लाने के लिए लायंस क्लब जागृति व इन्नरव्हील क्लब के पदाधिकारियों के सहयोग के लिए प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया। (Infertility) इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब की अध्यक्ष नीता पुरी, लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष लायन अनिल बजाज, सचिव कीर्ति गर्ग, लायन रवि शर्मा, लायन महेश सिंगला, लायन मुकेश सर्राफ व लायन शम्मी फुटेला भी मौजूद थे।